तुर्की में भूकंप दो तगड़े झटके, हुई भारी तबाही

0
552

 

Advertisement

 

 

 

 

न्यूज। तुर्की में सोमवार तड़के एक के बाद भूकंप के दो शक्तिशाली झटके महसूस किए गए हैं। इसके बाद हुए नुकसान को देखते हुए तुर्की सरकार ने आपातकाल लगाने की घोषणा की है।

 

 

समाचार एजेंसियों के मुताबिक भूकंप प्रभावित इलाकों में इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। लोगों में भगदड़ सी मची हुई है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे ‘यूएसजीएस’ के अनुसार भूकंप का पहला झटका सीरियाई सीमा के क़रीब गाज़िएनटेप में कहमानमारश के पास महसूस किया गया।
यूएसजीएस के मुताबिक़, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गयी है.
तेज़ी से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा-
तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान शोयलू ने कहा कि भूकंप का बड़ा असर देश के 10 शहरों पर पड़ा है। ये शहर हैं- कहमानमारश, हैटे, गाज़िएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फ़ा, मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस.
भूकंप के बाद मिल रही शुरूआती जानकारी के अनुसार इस कारण तुर्की और उसके पड़ोसी सीरिया में 90 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
अधिकारियों का कहना है कि मौतों का ये आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है।

 

 

मलेटिया शहर के गवर्नर का कहना है कि भूकंप के कारण अब तक 23 लोगों की मौत की ख़बर है‌। उनका कहना है कि 42 लोग घायल हैं और शहर में क़रीब 140 इमारतों को नुक़सान पहुंचा है।
उस्मानिये शहर के गवर्नर ने पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है। इसके साथ ही सनलिउर्फ़ा में 17 और दियारबाकिएर में छह लोगों की मौत की ख़बर है.
देश के दक्षिण पूर्व के दो शहरों में कम से कम 50 इमारतों के मलबे में तब्दील होने की ख़बर आ रही है।

Previous articleAlia Bhatt shared the workout … this reaction happened
Next articleफाइलेरिया दवा खाने में सहयोग न करने पर होगा एक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here