अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू

0
1884

लखनऊ । श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का राजधानी के प्रमुख अस्पतालों में बुधवार से नि:शुल्क मेडिकल सार्टीफिकेट बनाये जाने लगे हैं। इस बार यात्रा 29 जून से शुरू होगी। इसके लिए एक मार्च से नामित बैंकों पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस यात्रा पर 13 वर्ष से कम आयु या 75 वर्ष से ऊपर और छह सप्ताह के गर्भ से अधिक कोई गर्भवती महिला यात्रा के लिए पंजीकरण मान्य नहीं होगा। 

Advertisement

जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में बुधवार से श्री अमरनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ प्रमाण पत्र बनाये जाने लगे। इसके लिए चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है। यात्रियों को सोलह प्रकार की चिकित्सकीय जांच कराने के बाद स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मिलेगा। बलरामपुर, सिविल आैर लोहिया अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किये गये। इसके लिए उनको श्वास, ह्मदय, जोड़ों के दर्द, कानों की जांच, अस्थमा, डायबिटीज सहित 16 प्रकार की जांच करवानी होगी। श्रद्धालु बताते हैं कि श्री अमरनाथ यात्रा से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने के लिए वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं। बलरामपुर अस्पताल में पहले दिन ही 25 से अधिक लोगों ने चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाए। गत वर्ष तीन हजार लोगों ने प्रमाण पत्र बनवाए थे। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कई लोगों ने प्रमाण पत्र बनवाए। चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि जिन लोगों को यात्रा के लिए प्रमाण पत्र बनवाना है, उनको पहले ओपीडी पर्च बनवाने के बाद कार्यालय में संबंधित बाबू से मिले। 

Previous article​राजभवन ने केजीएमयू से आख्या तलब की 
Next articleडफरिन में खून जांच ठप 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here