लखनऊ। सोमवार से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन वर्कर सहित 60 वर्ष उम्र से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी बूस्टर(प्रिकॉस्नरी) डोज लगाने का अभियान शुरू हो गया।
राजधानी में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, बलरामपुर अस्पताल, लोहिया संस्थान सहित दूसरे प्रमुख अस्पतालों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 4040 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने पहले दिन वैक्सीन की तीसरी खुराक यानी बूस्टर डोज दिया गया, जबकि 15 से 18 साल के 13026 बच्चों ने वैक्सीन लगायी गयी।
सोमवार से हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर वाले बीमार लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज सोमवार से लगना शुरू हो गयी। बूस्टर डोज यानी प्रिकॉशनरी डोज सभी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर लग रही है। इसमें 77 हजार हेल्थ केयर वर्कर, 66 हजार फ्रंट लाइन वर्कर और करीब 95 हजार 60 वर्ष से ऊपर वाले बीमार लोगों को लगाई जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पंजीकरण की भी सुविधा है। इसके अलावा राजधानी के लोग ऑन स्पॉट पंजीकरण कराकर टीका लगवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को राजधानी के अलग- अलग सेंटरों पर कुल 4040 हेल्थ वर्कर ने वैक्सीन लगायी गयी, जबकि 15 से 18 साल के 13026 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं अन्य करीब 47311 लोगों ने वैक्सीन लगवायी है।