न्यूज । स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सीपीए मुद्दे को हल किए जाने तक हड़ताल जारी रखेगी फोरडा, एफआईएमए
नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) चिकित्सकों के
. कई प्रमुख संगठनों ने मंगलवार को घोषणा की कि जब तक स्वास्थ्य मंत्रालय ‘क्लीनिकल प्रैक्टिस भत्ते” (सीपीए) के मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे।
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) आैर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने हड़ताल के नौवें दिन मंगलवार को कोलकाता बलात्कार आैर हत्या मामले में उच्चतम न्यायालय की सुनवाई के बाद बयान जारी किए।
एफएआईएमए ने कहा, ”कोलकाता में चिकित्सक के बलात्कार आैर हत्या मामले में आज उच्चतम न्यायालय की सुनवाई के बाद, एसोसिएशन ने सभी संबद्ध रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के साथ एक अखिल भारतीय स्तर की बैठक की।””
बयान में कहा गया है कि एसोसिएशन ने हितधारकों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद तब तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है जब तक कि स्वास्थ्य मंत्रालय सीपीए के मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं करता।
इस बीच, फोरडा ने एक बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप आैर स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा बढाने की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए, एसोसिएशन ने 35 से अधिक आरडीए प्रतिनिधियों के साथ एक राष्ट्रीय स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की।
इसने कहा कि बैठक के दौरान उच्चतम न्यायालय द्वारा रेजिडेंट डॉक्टरों के सामने आने वाली चुनौतियों का उल्लेख, कार्यस्थल सुरक्षा में सुधार के लिए प्रशासनिक उपाय आैर रोगी देखभाल के बारे में चिंताएं शामिल थीं।