कंगना ने इस फिल्म के लिए बढ़ा लिया 20 किलो वजन

0
950

 

Advertisement

 

न्यूज। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म”थलाइवी”के लिये 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया है।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “थलाइवी” को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंाी और अभिनेाी जयललिता के जीवन पर आधारित है, जिसमें कंगना जयललिता की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म के लिये उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था, जिससे वह थलाइवी के किरदार में फिट बैठ सकें।
कंगना ने योग करते हुए अपनी एक फोटो ट््िवटर अकाउंट पर शेयर की है। कंगना ने कैप्शन में लिखा, “”थलाइवी के लिए मैंने अपना 20 किलो वजन बढाया था। अब हम इसे कम्प्लीट करने के काफी करीब हैं। ऐसे में मुझे अब अपने पुराने शेप में लौटने की जरूरत है। सुबह जल्दी उठकर जॉगिंग पर जाती हूं। इस सफर में मेरे साथ कौन-कौन हैं।””
गौरतलब है कि पहले यह फिल्म जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई।

Previous articleकोविड-19 प्रोटोकॉल में आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स और से निर्माण
Next articleराष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत “स्टार्स” कार्यक्रम की मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here