कैंसर संस्थान में इस आधुनिक तकनीक से यह जटिल सर्जरी शुरू

0
659

लखनऊ। चक गजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग में शुक्रवार से एंडोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी शुरू हो गयी हैं। संस्थान में अभी तक चीरा लगाकर ब्रोन व स्पाइन ट्यूमर की सर्जरी की जा रही थी।

Advertisement

संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि ब्रोन ट्यूमर से पीड़ित 12 वर्षीय की बच्ची को गंभीर अवस्था में कैंसर संस्थान में भर्ती कराया गया। न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ विजेन्द्र कुमार के निर्देशन में इलाज शुरु किया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने सर्जरी करने का निर्णय लिया। शुक्रवार को डॉक्टर विजेन्द्र व डॉ अमित कुमार उपाध्याय, एनेस्थीसिया के डॉ हिमांशू प्रिंस ने दूरबीन विधि (एंडोस्कोपी) से बच्चों की ब्रोन सर्जरी की।

््

डॉ देवाशीष शुक्ला ने बताया सर्जरी के बाद बच्चे की स्वास्थ्य अब ठीक है। उसे होश आ गया है। उन्होंने बताया कि न्यूरोसर्जरी विभाग में अत्याधुनिक न्यूरोइण्डोस्कोप से ब्रेन व स्पाइन ट्यूमर की सर्जरी की सुविधा शुरू हो गयी है।
इसके अलावा न्यूरोसर्जरी विभाग में अत्याधुनिक मशीनों जैसे कि न्यूरो नेविगेशन व नर्व मॉनिटरिंग मशीनों से सर्जरी कराने की सुविधा उपलब्ध है। इन मशीनों के आने से अब ब्रोन व स्पाइन ट्यूमर के मरीजों का सर्जरी आधुनिक तकनीक से शुरू हो गयी है। ऐसे में अब ब्रेन व स्पाइन ट्यूमर के मरीजों को अब वेंटिग कम होने की उम्मीद है।

Previous articleलोहिया संस्थान: इमरजेंसी में बिस्तर बढ़ाने की योजना कागजों में दबी, मरीज परेशान
Next articleआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लीनिकल वर्क में बना रहा पैठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here