लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि युवा डाक्टर प्रदेश को बीमारी मुक्त कराने का संकल्प लंे। श्री मौर्य कवेंशन सेंटर में नार्थ जोन युवा फॉग्सी सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे। सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक व एफबीबी फेमिना मिश ग्रैंड इंडिया 2016 पंखुड़ी गिडवानी मौजूद थी। सम्मेलन में डाक्टरों ने बीमारियों पर चर्चा करते हुए नयी तकनीक का प्रयोग करते हुए शोध कार्य करने की अपील की।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि युवा डाक्टरो को प्रदेश को बीमारी मुक्त बनाने के लिए यह लक्ष्य हासिल करना कोई मुश्किल काम नहीं होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार मरीजों के बेहतर इलाज के प्रति संकल्पित डाक्टरों के हमेशा साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैशलेस चिकित्सा को बढ़ावा दिये जाने के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा। डाक्टरों को मरीजों के उपचार में कानून का भय नहीं होना चांिहए, लेकिन उनको यह भी ध्यान देना चाहिए कि वह मरीजों को अच्छा से अच्छा व्यवहार करें। श्री मौर्य ने कहा कि केजीएमयू से निकले ज्यादातर डाक्टर आज विदेशों में उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा दे रहे है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का संकल्प है कि प्रदेश में गरीबों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा सके। कैबिनेट मंत्री ब्राजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में देश ने बहुत प्रगति की है। यहां सस्ती दरों पर इलाज होता है, इस लिए विदेशों से यहां इलाज कराने के लिए मरीज आते है। एशिया के देशों में देश को मेडिकल टूरिज्म के लिए भी जाना जाता है। केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने सम्मेलन में सुझाव देते हुए कहा कि यौन शोषित अपराधों में त्वरित एवं सख्ती से कार्रवाई की जाए, जिससे कि पीड़ित को शीघ्र ही न्याय मिल सके। उन्होंने युवा स्वास्थ्य पर भी जोर देते हुए कहा कि युवा कल का भविष्य होता है। युवा को तकनीकी का प्रयोग करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान में रखकर करना चाहिए। कार्यक्रम में एफबीबी फेमिना मिश ग्रैंड इंडिया 2016 पंखुड़ी गिडवानी को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में उपाध्यक्ष फ ॉग्सी डा .रंजना खन्ना, आयोजक सचिव प्रो. उर्मिला सिंह, डा. प्रीति कुमार सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।
कैशलेस इलाज को दिया जाएगा बढ़ावा : उपमुख्ममंत्री केशव मौर्य
Advertisement