लखनऊ। राजधानी की हृदय स्थली हजरतगंज सड़कों पर खुलेआम अश्लीलता फैलाने वाले युवक को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक के साथ लड़की नाबालिग बताई जाती है। बताते चलें कल शाम गंज की सड़कों पर उनकी हरकतों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।
डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा और उनकी टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने एवं अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
ग्रामीण परिवेश से आरोपी युवक बताया जा रहा है। वह आए दिन राजधानी में जगह-जगह अपनी मित्र के साथ डालता घूमता रहता था। और उसे बैठा कर स्टंट किया करता था, लेकिन कल जब उसने हजरतगंज की बीच सड़क पर स्टंट करते हुए अश्लीलता और अभद्रता की, सारी सीमाएं पार कर गए तो लोगों की नजर में चल गए का वीडियो वायरल हो गया और उसके बाद पुलिस हरकत में आ गई गाड़ी के नंबर के आधार पर हजरतगंज पुलिस ने उन्हें तलाश कर लिया।
साथ में मौजूद युवती नाबालिग बताई जाती है।