घरेलू व कामर्शियल की बिजली दरें हो सकती है कम

0
479

लखनऊ। यूपी बिजली निगम घरेलू और कामर्शियल दोनों तरह के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर में कटौती करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

Advertisement

यूपी में जल्दी ही बिजली दरें कम करने के लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है उसमें ईधन अधिभार शुल्क में 18 से 38 पैसे तक कमी की बात कही गई है। बिजली विभाग के फैसले से घरेलू बीपीएल उपभोक्ता के बिल में 18 पैसे/यूनिट की कमी आएगी जबकि सामान्य उपभोक्ता के बिल में 26 से 43 पैसे प्रति यूनिट राहत मिलेगी। इसके साथ ही किसानों को उनके नलकूप के बिजली बिल में 13 से 30 पैसे प्रति यूनिट कम करने का प्रस्ताव दिया है।

्््

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने कॉमर्शियल/व्यवसायिक बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने का निर्णय लिया है। तैयार प्रस्ताव के अनुसार कॉमर्शियल बिजली बिल में 34 से 38 पैसे प्रति यूनिट की कटौती मिलेगी।

इसके साथ ही भारी उद्योग से जुड़े उपभोक्ता के बिल में 33 से 38 पैसे प्रति यूनिट की राहत देने की बात प्रस्ताव में है। राज्य में सभी तरह के विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यूपी सरकार को करीब 1055 करोड़ का आर्थिक बोझ उठाना होगा।

Previous articleतीमारदारों को ठंड से बचाव के करें इंतजाम: डिप्टी सीएम
Next articleफास्ट फ़ूड में अजीनोमोटो हेल्थ को यह नुकसान पहुंचाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here