लखनऊ। चिकित्सकीय स्वास्थ्य सेवाओं, अनुसंधान व चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण को मजबूत बनाने के लिए डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन आफ इंडिया( पीएचएफआई) ने गठबंधन समझौता करार (एमओयू) किया है।
इस समझौता से राज्य सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा शिक्षा आैर अनुसंधान सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सहायता मिलेगी।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन आफ इंडिया (पीएचएफआई) ने लोहिया संस्थान के साथ एमओयू किया है। पीएचएफआई के अध्यक्ष प्रो. संजय जोडपे ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रशिक्षण अनुसंधान आैर नीति विकास को मजबूत बनाने में अनुभव है। इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थागत आैर नीति प्रणालियों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
ताकि सभी के लिए बेहतर स्वास्थ परिणाम प्राप्त किये जा सके। लोहिया संस्थान के डायरेक्टर्स बोर्ड रूम निदेशक डा. सीएम सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। डा. सिंह का कहना है कि लोहिया संस्थान अब देश के चुनिंदा संस्थानों की लीग में शामिल होने वाला प्रदेश राज्य का पहला संस्थान बन गया है।