चूहे की मौत पर पुलिस में शिकायत, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया चूहे का शव

0
520

 

Advertisement

 

 

न्यूज। बदांयु के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक चूहे की मोटी को लेकर पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने मृत चूहे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

 

 

‘पीपल फॉर एनिमल” के जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने रास्ते में देखा कि एक युवक ने चुह को कैच के बाद उसकी पूंछ में पत्थरों का टुकड़ा बांधकर उसे नाले में फेंक दिया। , लेकिन कुछ देर में उसकी मौत हो गई।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार विकेंद्र ने सदर कोतवाली पुलिस को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक तहरीर दिया है। इसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि शुक्रवार दोपहर में शहर के गांधी ग्राउंड के पास से वह गुजर रहे थे, तो मनोज कुमार नाम का एक युवक चूहे से पूछकर पत्थर बांधकर वहां मौजूद नाले में फेंकता दिखा।
वे अचानक नाले में कूदकर चुटकुले से अनुमान लगाते हैं कि उनकी मौत हो चुकी है। बिकेंद्र शर्मा की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने शव को सील कर बदायूं के पशु चिकित्सालय में भिजवाया, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने संसाधनों के स्थान पर पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया।
पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने बरेली स्थित आईवीआरआई में चूहे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिजवाया है। बदायूं नगर के पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि चूहे को नाले में डुबकर मारने की शिकायत पत्र आया था, जिस पर आपति करते हुए घोर मनोज कुमार को थानेबुलकर पूछताछ की गई।

 

 

पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट के आने के बाद आपराधिक मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्र ने बताया कि चूहा पशुओं की श्रेणी में नहीं आता है इसलिए पशु क्रूरता अधिनियम लागू नहीं होगा।

 

Previous articleकोरोना संक्रमण के बाद बच्चों में स्ट्रोक का खतरा ज्यादा
Next articleछाती में केवल एक छेद से आहार नली के कैंसर का सफल ऑपरेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here