लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों टीम ने शुक्रवार को कोर्ट में जीवा हत्याकांड के दौरान घायल डेढ़ वर्षीय लक्ष्मी के चेस्ट में फंसी गोली सर्जरी कर सफलता पूर्वक निकाल दी है। ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संदीप तिवारी का कहना है कि सर्जरी के बाद बच्ची की हालत स्थिर है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बच्ची की स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
बुधवार को जीवा हत्याकांड के बाद गोली लगने पर बच्ची लक्ष्मी को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। दूसरे दिन सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रामा सेंटर पहुंचे आैर बच्ची की स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप तिवारी ने बताय कि भर्ती के वक्त घायल बच्ची की हालत गंभीर थी। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। सीटी स्कैन के जांच में पता चला था कि पसलियों और फेफड़े के बीच में गोली फंसी हुई थी।
इससे हवा बाहर निकल के कारण बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में तत्काल नली डाल कर बच्ची को राहत दे दिया गया था। उसे पीडियाट्रिक आईसीयू में शिफ्ट किया गया। शुक्रवार को विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने बच्ची की स्वास्थ्य का आंकलन करने के बाद गोली निकालने का निर्णय लिया था। लगभग डेढ़ घंटे तक चली सर्जरी में गोली को निकाल लिया गया। सर्जरी पूरी तरह से सफल रहा। विशेषज्ञों की निगरानी में बच्ची को आईसीयू में रखा गया है।