डफरिन में खून जांच ठप 

0
1372

लखनऊ। वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन) में पैथालॉजी की जांच ठप होने से मरीज परेशान हुए। मरीजों को जांच के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया, वहां पहले से मरीजों की भीड़ होने के कारण तमाम मरीज वापस फिर अस्पातल लौट आए तो उनको दो-तीन दिन बाद जांच कराने की सलाह दी गयी। 

Advertisement

इस व्यवस्था को लेकर मरीजों का कहना था कि उनके खून के नमूने ले लिए जाएंगे, ताकि उनको कई बार अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़े। इस संबंध में अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सविता भट्ट ने बताया कि जांच के उपयोगी रसायन की सप्लाई मिलने में देरी होने के कारण ही जांच कार्य रोकना पड़ता है। इंडोर पेशेन्ट की जांच की गयी आैर गुरुवार से ओपीडी के मरीजों की जांच की जाएगी।

Previous articleअमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू
Next articleप्रदेश में अत्याधुनिक आईसीयू वाला पहला संस्थान होगा केजीएमयू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here