नवनियुक्त महानिदेशक से भेंट कर चि .स्वा . महासंघ ने बतायी अपनी समस्या

0
711

लखनऊ । बुधवार को नवनियुक्त महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश डाॅ दीपा त्यागी से चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल मिला।

Advertisement

प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक डॉ सचिन वैश्य के नेतृत्व में अशोक कुमार प्रधान महासचिव, सर्वेश पाटिल सचिव, सुनील कुमार कोषाध्यक्ष, कपिल वर्मा अध्यक्ष लखनऊ ने पुष्पगुच्छ देकर महानिदेशक महोदया को बधाई दी।

प्रतिनिधि मंडल ने महानिदेशक को अवगत कराया गया कि विभाग में रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द करायें जैसे पदोन्नति, नियुक्ति,ए सी पी, इत्यादि।
महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि अपने स्तर से बेहतर करुंगी ।

इसी के साथ महानिदेशक द्वारा सभी को मिष्ठान खिलाया गया ,हम सभी ने पुनः आभार व्यक्त किया और कहा कि विभाग को बेहतर करने हेतु सभी आपके साथ हैं ।

Previous articleKgmu की कुलपति बनी डॉ.सोनिया नित्यानंद
Next articleकटी कलाई जोड़ युवक को विकलांग होने से बचाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here