पाकिस्तान में जबर्दस्त बम विस्फोट, 12 लोगों की मौत, 30 जख्मी

0
1209
Photo Source: http://www.merinews.com/

पाकिस्तान लगातार अपने पाले पोसे आतंकवादियों का कहर झेल रहा है। तकरीबन रोजाना ही पाकिस्तान में आतंकवादी हमले हो रहे हैं। आज भी पाकिस्तान में पाराचिनार स्थित कुर्रम एजेंसी के ईदगाह मार्केट आज एक जबर्दस्त विस्फोट हुआ जिसमें कमसे कम दर्जन भर लोगों की मौत हो गयी और तीस लोग इस धमाके में घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक यह विस्फोट ईदगाह बाजार के अंदर सब्जी मंडी में उस समय हुआ जब लोग खरीददारी कर रहे थे।

Advertisement

पूरे इलाके को सील कर दिया गया है –

पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि यह आईईडी विस्फोट आज सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर हुआ। विस्फोट के तुरंत बाद बचाव और राहत कार्य शुरू हो गया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घायलों का इलाज एजेंसी मुख्यालय के अस्पताल में किया जा रहा है।

कुर्रम इलाके को पाकिस्तान का सबसे संवेदनशील आदिवासी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह तीन अफगान प्रांतों की सीमाओं से घिरा है। यह आतंकियों के पाकिस्तान में घुसने का एक प्रमुख मार्ग भी है। पिछले कई वर्षों से यहां हमले और अपहरण की कई घटनाएं हुई हैं।

Previous articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर किया जल्लीकट्टू का समर्थन
Next articleपीजीआई में अब नवीन भवन में चलेगी पुरानी ओपीडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here