मुख्‍तार अंसारी के होटल ‘गजल’ पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

0
824

 

Advertisement

 

 

 

बाहुबली ‘माफिया’ योगी सरकार के आगे ‘पस्‍त’

प्रदेश में जीरो टालरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही बड़ी मुहिम

डीएम कोर्ट के आदेश बाद रातों-रात खाली कराया गया होटल

प्रदेश के माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का चला हंटर

मुख्‍तार अंसारी के गजल होटल पर गिरी गाज

लखनऊ – योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नी‍ति अपनाते हुए प्रदेश में माफियों को सख्‍त संदेश दिया है कि अब कोई भी अपराधी यूपी में बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाएगा। तीन साल में प्रदेश के बड़े माफियाओं पर योगी सरकार ने शिकंजा कस उनको सबक सिखाया है। इस दिशा में रविवार सुबह प्रदेश के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के गजल होटल पर योगी सरकार का बुलडोजर चला।

योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में बड़ी मुहिम चला रही है। जिसके चलते यूपी के माफियों के इरादे और उनके अवैध निर्माणों पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है। जिला प्रशासन ने रविवार की सुबह बाहुबली माफिया मुख्‍तार अंसारी के गाजीपुर में बने गजल होटल पर बुल्‍डोजर चला कर ध्‍वस्‍त कर दिया। बीते आठ अक्टूबर को सदर एसडीएम प्रभास कुमार ने होटल के भूतल के कुछ हिस्से और ऊपरी तल के पूरे हिस्से को ध्वस्त करने का आदेश दिए थे। एसडीएम की नोटिस पर होटेल मालिकान पक्ष हाईकोर्ट पहुंचा था लेकिन वहां से भी मुख्‍तार अंसारी को राहत नहीं मिल पाई।

आदेश मिलते ही पुलिस फोर्स की गई तैनात

गाजीपुर के महुआबाग स्थित गजल होटल पर अंसारी के बेटों अब्‍बास व उमर की अपील को जिलाधिकारी की अध्‍यक्षता वाली नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड विनियमित क्षेत्र गाजीपुर ने सुनवाई कर खारिज कर दिया। आदेश मिलते ही रातों रात भारी पुलिस फोर्स तैनात कर ध्वस्तीकरण हेतु सीमांकन शुरू कर दिया गया था। सुबह ही अवैध निर्माण पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन की मौजूदगी में ढहा दिया गया।

Previous articleशादी : खुली जगह में संख्या की पाबंदी नहीं.
Next articleकोरोना योद्धा डॉ. सूर्यकान्त को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here