यहां कोविड-19 का लैम्बडा वैरिएंट

0
777

 

Advertisement

 

 

 

 

न्यूज। कोरोना वायरस के नये वैरिएंट मिलते ही जा रहे है। डेल्टा, डेल्टा प्लस, कप्पा के बाद अब कनाडा कोविड-19 के वैरिएंट ‘लैम्बडा” के केस मिले है। यहां की एक जन स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नए स्वरूप ‘लैम्बडा” के मामले देश में सामने आए हैं, लेकिन इस बारे में जानकारी हासिल करने में अभी समय लगेगा कि यह स्वरूप कितना संक्रामक हैं या इसका कितना प्रभाव है।
स्वास्थ अधिकारियों का दावा है कि बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के ‘लैम्बडा” स्वरूप के 11 मामले सामने आए। संक्रमण का यह स्वरूप सबसे पहले पेरू में सामने आया था। हालांकि, क्यूबेक के राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य संस्थान ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने पहले ही 27 मामलों की पुष्टि कर दी है।
टैम ने कहा कि कनाडा में जन स्वास्थ्य एजेंसी यह पता लगा रही है कि ‘लैम्ब्डा” स्वरूप कैसे फैलता है आैर टीके इससे बचाने में कितने कारगर हैं।
उन्होंने कहा, ”जो लोग ‘लैम्बडा” स्वरूप से पीड़ित हैं, हम उनसे कुछ जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी इसके कुछ ही मामले सामने आए हैं।””

Previous articleअब कोरोना के कप्पा वैरिएंट से संक्रमण की पुष्टि
Next articleअब आम जनता को कार्डियक अरेस्ट  जागरूकता और सीपीआर करने का प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here