लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों में विवाह पूर्व (प्री-वेडिंग) फोटो व वीडियो शूट कराने के लिए अब दो हजार देने होंगे। हुसैनाबाद एवं अलाइड ट्रस्ट फोटो व वीडियो शूट के लिए सिर्फ 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।
ट्रस्ट ने इसके लिए कई शर्तें भी रखी हैं। प्री-वेडिंग कपुनंल की सुविधा के लिए ट्रस्ट ने एक विशेष प्रकार की रसीद छपवाई है जिसमें भुगतान 2000 छपी है। नयी व्यवस्था बृहस्पतिवार को लागू होगी।
बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी, सतखण्डा, रूमी गेट, घण्टाघर के अन्दर शूट करना वर्जित करार दिया गया है।
प्री-वेडिंग शूटिंग के दौरान अश्लील दृश्यों का फ़िल्मांकन करने पर मनाही है आैर संस्कृति व सभ्यता का पूर्ण पालन किया जाये।
किसी भी इमारत का प्रवेश टिकट इस रसीद में शामिल नहीं है।
प्री-वेडिंग शूटिंग के समय सड़क सुरक्षा के निमयों का ध्यान रखना आवश्यक होगा है।
प्री-वेडिंग शूटिंग में किसी भी तरह का गाना या संगीत बजाना वर्जित होगा। धार्मिक स्थल के आस-पास एवं सार्वजनिक स्थान होने के कारण प्री-वेडिंग शूटिंग में सभ्यता का ध्यान रखना आवश्यक होगा। परिक्षेत्र को साफ रखना आवश्यक है। गाड़ी पार्किंग/सामान (कैमरा आदि) की सुरक्षा रसीद कटवाने वाले व्यक्ति की होगी। परिक्षेत्र में शराब व धूम्रपान का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबन्धित होगा।
नियमावली में कहा गया है कि रसीद के वल प्री-वेडिंग शूटिंग के लिए मान्य है। निर्धारित समयाविधि का पूर्ण ध्यान रखा रखना होगा।