लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह संपर्क अभियान के तहत लखनऊ पश्चिम भाग में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सम्पर्क के लिए एक भव्य रथ का शुभारंभ कौशल , प्रांत प्रचारक, अवध के प्रांत के कर कमलों द्वारा किया गया था।
जिला प्रचारक गणेश शंकर पवार ने बताया कि भव्य रथ एक ध्वजवाहक के रूप में पश्चिम भाग में अगले कुछ दिनों तक 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सूचना जन-जन तक पहुंचने का कार्य कर रहा है ।
प्रभु श्री राम का यह रथ सोमवार को प्रातः दस शिवाजी मार्ग, यस बैंक के सामने (शिवाजी नगर) 8 बस्ती होते हुए मॉडल हाउस बस्ती नजरबाग बस्ती, लालबाग बस्ती ,पंजाबी टोला बस्ती ,कैसरबाग बस्ती, लाल कुआं बस्ती ,सुंदर बाग बस्ती ,श्रीराम बस्ती (शिवाजी नगर )में भ्रमण करने के लिए निकला।
रथ यात्रा में संयोजक गणेश शंकर पवार के नेतृत्व में कार्यकर्ता मोटरसाइकिलों स्कूटी आदि से जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रथ यात्रा में महिलाएं भी शामिल थी। रथ अपने-अपने चिन्हित स्थान गया।
वहां के संयोजकों ने रथ का भव्य स्वागत किया। इस रथ यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री देवेंद्र , विभाग मंत्री योगेश प्रांत कार्यालय के प्रमुख संतोष , वीरेन , मनोज नवीन , विशाल , अंकुश, अंकुर , विशाल, वीरेंद्र, सावित्री रेखा कमल ,मुकेश विशेश्वर सभी लोगों ने भव्य स्वागत किया और जय श्री राम के नारे लगाए। बताते चलें पहले से ही घर-घर में अक्षत पत्रक 22 जनवरी के लिए पहुंचा जा रहा है।