लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्ययनाथ ने लखीमपुर की घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटना दुर्भाज्ञपूर्ण है। सरकार इस घटना के कारणों के तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी।
योगी ने कहा कि मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आयुक्त लखनऊ तथा पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ मौजूद है तथा स्थिति को नियंाण को रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जाँच कर रहे हैं।
मुख्यमंाी ने कहा कि घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। क्षेा के सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों पर ही रहे और किसी के बहकावे में न आए तथा मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें। किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जाँच तथा कार्रवाई का इन्तजार करें।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेा में भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहन की चपेट में आकर कृषि कानून का विरोध कर रहे चार किसानों की मौत हो गयी थी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने चालक की पीट पीट कर हत्या कर दी और वाहनों को आग लगा दी।