लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, 25% ही किडनी क्रियाशील

0
795

 

Advertisement

 

न्यूज। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजे डी प्रमुख लालू यादव की किडनी कभी भी फेल हो सकती है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी किडनी का क्रिएटिनिन स्तर लगातार बढ़ रहा है। तमाम क्लीनिकल कोशिशों के बाद भी लालू यादव की किडनी करीब 25% ही काम कर रही है।

बताया जाता है कि लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर रिम्स के डॉ. उमेश प्रसाद ने कहना है कि अगर दुआओं का कोई असर नहीं हुआ और हालात ऐसे ही रहे तो उनकी किडनी कभी भी काम करना बंद कर सकती है। साथ ही यह भी संभावना जताई गई है कि लालू यादव को जल्द डायलिसिस कराने की जरूरत पड़ सकती है. डॉक्टरों ने कहा कि, हमने लिखित में उच्च पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी है।

डॉक्टरों की तरफ से बताया गया है कि जब लालू को भर्ती कराया गया था तो उनकी किडनी करीब 53 प्रतिशत तक काम कर रही थी। तमाम कोशिशों के बाद भी सुधार नहीं हुआ।

Previous articleफन मॉल में स्वास्थ्य विभाग ने 28 आरटीपीसीआर व 18 एंटीजन टेस्ट किये
Next articleएक करोड़ जुर्माना ,सरकारी अस्पताल की नौकरी छोड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here