लोकबंधु अस्पताल : महिला डॉक्टर को तीमारदारों ने पीटा

0
81

लखनऊ । लोकबंधु अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर को मरीज के तीमरदारों ने बुरी तरह से पीटा।

Advertisement

अस्पताल में महिला का बाल खींचकर घसीटा, गालियां दीं। करीब 30 मिनट तक बवाल करती रहीं।

पिटाई करने वालों में एक मरीज के साथ आईं कुछ महिलाएं थीं। वो बिना डिस्चार्ज कराए ही मरीज को वहां से उठा ले गईं। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर- बी स्थित लोकबंधु अस्पताल में गुरुवार शाम करीब 7 बजे तेज पेट दर्द के कारण राजाजीपुरम के रहने वाले 65 वर्षीय राजेश टंडन उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे।

मरीज की तबीयत खराब देख ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक मरीज को भर्ती कर इलाज कर रहे थे। इस दौरान मरीज के साथ आई तीन चार महिला तीमारदार किसी बात को लेकर भड़क गईं। इलाज कर रही जूनियर महिला चिकित्सक ज्योति कृष्णमूर्ति संग अभद्रता करने लगी।

बाल खींच कर पिटाई मामला इस कदर बढ़ा कि महिला तीमारदार महिला चिकित्सक के बाल खींच कर पिटाई करने लगीं। मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों ने बीच बचाव कर महिला चिकित्सक को बचाया।

इस दौरान मरीज के साथ आए तीमारदार अपने मरीज को बिना डिस्चार्ज कराए अपने साथ लेकर चले गए। महिला चिकित्सक ने मामले की सूचना अस्पताल के निदेशक सुरेश चंद्र को देते हुए स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी है।

कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर मरीज और उसके साथ आई तीमारदारों की विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleइकोकॉर्डियोग्राम टेस्ट से पता चल सकता है गर्भस्थ शिशु की हार्ट डिजीज
Next articleतेज खर्राटे, गहरी नींद नहीं, हो सकती हैं बीमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here