लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नियमित पदों पर भर्ती को लेकर परीक्षा सेंटर देख अभ्यर्थियों के सिर चकराने लगा है। इन पदों के लिए 28 दिसंबर को परीक्षा प्रस्तावित है। इसमें हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पत्र आएगा। इसके लिए सोमवार देर रात से आवेदकों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पहले चरण के तहत स्टाफ नर्स के अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजा गया है। प्रवेश पत्र में परीक्षा सेंटर देख अभ्यर्थी सन्नाटे में हैं। बताते है यूपी के कई जिलों के अभ्यर्थियों को पटना से लेकर राजस्थान, चैन्नई तक परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। इससे अभ्यर्थी परेशान हैं।
लोहिया संस्थान में करीब 10 वर्ष बाद नॉन टीचिंग की नियमित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। लगभग 534 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया पूरे देश से लगभग 44 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। चैन्नई से लेकर, राजस्थान, उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने आवेदन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एजेंसी के माध्यम से सेंटरों को आवंटन किया गया है। दावा किया गया है सभी अभ्यर्थियों से दो बार परीक्षा केंद्र के विकल्प मांगे गए थे। लगभग 60 से 65 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सेंटर का विकल्प चुना। उन्हें मनपसंद सेंटर आवंटित किया गया। बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। दावा किया गया सभी अभ्यर्थियों को उनके घर के निकट सेंटर आवंटित करने का प्रयास किया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को दिक्कतों से बचाया जा सके।
लखनऊ निवासी महिला अभ्यर्थी को पटना परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। अभ्यर्थी का कहना है कि 20 को प्रवेश पत्र मिला। अब 28 को चेन्नई परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में खासी दिक्कत है। ठंड व कोहरे की वजह से रेल ,बस साधन मिलने में आ रही है। इसी तरह लखनऊ की एक पुरुष को राजस्थान तो दूसरी को चैन्नई परीक्षा केंद्र भेजा गया है।