लोहिया संस्थान : पहले दीक्षांत में चांसलर मेडल पर छात्रा का कब्ज़ा

0
420

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान शुक्रवार को अपना पहला दीक्षांत समारोह मना रहा है। दीक्षांत समारोह में मेधावियो छात्रों को मेडल भी प्रदान किये जाएंगे। पहले दीक्षांत समारोह में मेडल प्राप्त करने वाले छात्र बेहद खुश है।

Advertisement

लोंिहया संस्थान का पहले दीक्षांत में चासंलर मेडल प्राप्त करने वाली सुमेधा गुप्ता एमबीबीएस करने के बाद एमडी करना चाहती है। फिर रिसर्च के क्षेत्र में जटिल बीमारियों का इलाज तलाशना चाहती है। सुमेधा के पिता सरकारी सेवा में है आैर माता जी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है। कुछ अलग करने की तमन्ना ने चिकित्सा शिक्षा में ले आयी।

बेस्ट ग्रेजुएट डारेक्टर मेडल प्राप्त करने वाले शौर्य गुप्ता अपने पापा का सपना पूरा करके बेहद खुश है। उनके पिता वकील है आैर दो भाई इंजीनियर व एमबीए है। उनके पिता का कहना था कि घर में एक डाक्टर भी होना चाहिए, लेकिन कोई दबाव नहीं था, सभी विकल्प खुले थे। वह एम डी करके आगे मरीजों की सेवा करना चाहता है।

Previous articleलोहिया संस्थान का पहला दीक्षांत समारोह आज
Next articleयोगी राज में दुरुस्त हुआ यूपी का स्वास्थ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here