लखनऊ । राजधानी के व्यावसायिक क्षेत्र चारबाग में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है । हवा इतनी प्रदूषित है कि उसके आस-पास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इसी प्रकार आवासीय क्षेत्रों में इंदिरा नगर आवासीय कॉलोनी की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित पाई गई है। यहां सांस लेना मुश्किल है।
भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) ने शनिवार को प्री मानसून से पहले जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।संस्थान ने शहर के नौ स्थानों पर की गयी जांच की रिपोर्ट जारी की है।
जांच में व्यावसायिक क्षेत्र चारबाग क्षेत्र में हवा में पीएम 10 की आैसत मात्रा 203.9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की आैसद मात्रा 130.1 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर मिली है।
इसी प्रकार आवासीय क्षेत्रों में इंदिरा नगर आवासीय कॉलोनी में पीएम 10 की आैसद मात्रा 142.2 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की आैसद मात्रा 80.5 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है। उधर आैद्योगिक क्षेत्र अमौसी में पीएम 10 की आैसद मात्रा 189.6 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की आैसद मात्रा 104.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।
जांच रिपोर्ट में व्यावसायिक क्षेत्रों में आलमबाग क्षेत्र में हवा में पीएम 10 की आैसद मात्रा 203.9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की आैसद मात्रा 130.1 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है। इसी प्रकार जांच में व्यावसायिक क्षेत्रों में आलमबाग क्षेत्र में हवा में पीएम 10 की आैसद मात्रा 203.9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की आैसद मात्रा 130.1 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है। इसी प्रकार जांच में व्यावसायिक क्षेत्रों में आलमबाग क्षेत्र में हवा में पीएम 10 की आैसद मात्रा 203.9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की आैसद मात्रा 130.1 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है।
वही आैद्योगिक क्षेत्र अमौसी में पीएम 10 की आैसद मात्रा 189.6 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की आैसद मात्रा 104.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।