लखनऊ। बारह से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका लगाये जाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। 16 मार्च से शुरू हो रहे इस अभियान में शहर के लगभग तीन लाख बच्चों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। बच्चों को नयी कोरोना कार्बीवैक्स वैक्सीन लगाये जाने का प्रस्ताव है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह का दावा है कि राजधानी में 12 से 14 साल के बीच संख्या लगभग तीन लाख बच्चे हैं। इन सभी का वैक्सीनेशन किया जाएगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान में सभी जिलास्तर के अस्पतालों में प्रतिदिन वैक्सीनेशन होगा। इसमें राजधानी में सिविल, बलरामपुर, डफरिन, झलकारीबाई, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, श्रीराम सागर मिश्र अस्पताल के अलावा लोहिया संस्थान , केजीएमयू व महानगर भाऊराव देवरस समेत दूसरे अस्पताल शामिल किये गये हैं। इसके अलावा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलेगा।
डॉ. एमके सिंह ने बताया कि बच्चों को नयी कोरोना वैक्सीन लगायी जाएगी। नयी वैक्सीन में कार्बीवैक्स खास बच्चों के लिए बनी है। वैक्सीन की दो डोज ही बच्चों को लगेगी। पहली डोज लगने के 28 वें दिन दूसरी डोज लगायी जाएगी।
वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को पहले से पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। मौके पर पंजीकरण होकर तत्काल वैक्सीन भी लगा दी जाएगी। इसके लिए आधार कार्ड दिखाना होगा।