लखनऊ। राजधानी में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने चार लोगों में कोरोना की पुष्टि की गयी। इन मरीजों में दो नक्खास, एक तोपखान और एक कैसरबाग क्षेत्र का रहने वाला है। कुल मिलाकर राजधानी में अब तक 139 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 110 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) भेजा गया है।
केजीएमयू से मिली रिपोर्ट के आधार पर चार नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी, इनमें नक्खास क्षेत्र दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह दोनों नये मरीज केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर के आइसीयू वार्ड के संक्रमित नर्स के घर के पड़ोसी हैं। इसके चलते नक्खास क्षेत्र के कटरा रजमानबेग के सील क्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया गया। अब नर्स के घर से तीन सौ वर्ग मीटर का दायरा सील कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन लोगों के सैम्पल लिये हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जतायी जा रही है।
दूसरी तरफ कैसरबाग क्षेत्र के खंदारी लेन में रहने वाले एक सब्जी विक्रेता में कोरोना की जांच पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके परिवार के अन्य लोगों के भी नमूने जांच के लिए हैं। इसके अलावा कैन्ट क्षेत्र के तोपखान में एक 52 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि की गयी। इसके बाद इसे उपचार के लिए स्वास्थ्य टीम ने कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। कुछ दिन पहले इस व्यक्ति के परिवार में एक युवक में कोरोना की पुष्टि की गयी थी। अभी उसका इलाज जारी है। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के अन्तर्गत राजधानी में कुल 18 हाट स्पाट बनाये गये हैं, जिनमें 9 रेड जोन और 9 ऑरेंज जोन में हैं। वर्तमान में कुल 139 एक्टिव केस हैं, जिनमें 63 रोगी उपाचरित होकर स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.