लखनऊ। शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को राजधानी में एक ही परिवार के चार लोगों सहित 12 लोगों की कोरोना संक्रमण मिला है। इससे पहले 18 दिसंबर को 13 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला ्था। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण सम्पर्क में आये लोगों में मिल रहा है। इन सभी का नमूना जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा राजधानी में 3050 फोकस्ड सैम्पलिंग करायी गयी। सोमवार को राजधानी में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बारह है,जब कि वर्तमान में कोरोना के 63 सक्रिं य मरीज है।
राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण मिलता जा रहा है। सीएमओ ऑफिस प्रवक्ता योगेश रघुवंशी का कहना है कि इंदिरा नगर निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना संक्रमण मिला है। यह सभी कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव मिले है। सभी सदस्यों की बेंगलुरु की ट्रेवल हिस्ट्री निकली है। इसके अलावा कांटेक्ट ट्रेसिंग में किये गये सैम्पलिंग में जानकीपुरम निवासी दो लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। इसके अलावा दुबई से लौटा एक यात्री की कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है। इसके अलावा पीजीआई में दिखाने आये मरीज के साथ पहुंचे तीमारदार की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है। वही निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे वृंदावन निवासी की जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जब कि गोल्फ सिटी में कांटेक्ट ट्रेसिंग में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। वही जानकारी के मुताबिक आलमबाग निवासी व्यक्ति सर्जरी कराने से पहले जांच में संक्रमित मिला है, जबकि अलीगंज निवासी ने फीवर आने पर जांच कराने पर कोरोना संक्रमण मिला है। इनमें कोई मरीज अस्पताल में नहीं भर्ती है। लक्षण न के बराबर होने पर सभी होम आइसोलेशन में है। कमांड सेंटर से सभी मरीजों की हाल-चाल लिया जा रहा है।