लखनऊ। राजधानी में 148 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। वही शुक्रवार को कुल 68 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये। वर्तमान में 585 कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज हैं।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले 29 जून को 158 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला था। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों को सर्तक रहने की आवश्यकता है, लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे है।
शुक्रवा को सबसे ज्यादा आलमबाग में 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसके बाद अलीगंज में कोरोना संक्रमित 24 है। चिनहट में 19, रेडक्रास में 15 और सरोजनीनगर में 12 संक्रमित है। कैसरबाग व एनके रोड इलाके में 11-11 लोग संक्रमित है। इंदिरानगर में 10, सिल्वर जुबली में आठ लोग संक्रमित हैं। ऐशबाग, गुडंबा, मोहनलालगंज और टूड़ियागंज में एक-एक संक्रमित हैं।
कोरोना संक्रमित सात मरीज केजीएमयू समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती है। वही एक दर्जन मरीज कैंट के अस्पताल में भर्ती हैं। जब कि देखा जाए तो कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 15 लोग संक्रमित है। पांच यात्री संक्रमित मिले है। लक्षणों के आधार पर जांच कराने गये 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि होम आईसोलेशन में संक्रमितों की लगातार निगरानी की जा रही है। सभी को मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाकर ही लोग निकलें। भीड़-भाड़ में जाने से बचना चाहिए। यहीं नहीं सर्दी-जुकाम व बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं। सरकारी अस्पतालों में कोरोना की मुफ्त जांच हो रही है।