लखनऊ। लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान ( ऑस्कर योग केंद्र )के तत्वाधान में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव के छठवें दिन बृहस्पतिवार को सुबह भगवान श्री गणेश जी महा आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद सहस्त्रनाम और महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया।
Advertisement
इस अवसर पर सुबह विक्की फ्लावर सतीश ,पंकज, शोभा शुक्ला ,सुमन पवार ,जय जय राम ,श्वेता पवार श्री गणेश को पंच मेवे का भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया | कार्यक्रम संयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि शाम को सिद्धिविनायक ( मुंबई ) में होने वाली महा आरती होगी व रात को महिला संगीत का आयोजन किया गया है