सोमवार को कोरोना संक्रमित 3892

0
764

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3892 रही। इनमें कोरोना संक्रमण से विभिन्न कोविड -19 हास्पिटलों में होने वाली मौतों का आंकड़ा 21 रहा। इसके साथ ही डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 958 रही। अगर देखा जाए तो कोरोना संक्रमण अन्य दिनों के मुकाबले कुछ कम रहा है। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि गैर जनपदों से आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से कम रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कम नही मान रहे है। सोमवार को कोरोेना संक्रमण से 3892 मरीज संक्रमित हुए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना का संक्रमण आवासीय कालोनियों के नये-नये क्षेत्रों में भी पहुंच रहा है। गोमती नगर, इंदिरा नगर, अलीगंज के साथ आशियाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ ही रहे है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आलमबाग व कृ ष्णा नगर की कई छोटी- छोटी आवासीय कालोनियों तक पहुंच गया है। इन क्षेत्रों में लगातार कंटोमेंट जोन बढ़ रहे है। स्वास्थ अधिकारियों ने आवासीय क्षेत्रों की बाजारों में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कंटोमेंट जोन में भी सख्ती कर रही है। कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला भी कम नहीं हो रहा है। हालांकि सोमवार को राजधानी के विभिन्न कोविड हास्पिटलों में 21 मरीजों की मौत हो गयी। इन अस्पतालों में संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि राजधानी के गंभीर मरीजों के अलावा गैर जनपदों से भी मरीज आ रहे है। जो कि सीधे वेंटिलेटर पर ही भर्ती होते है। इनमें ज्यादा मरीज पहले ही किसी बीमारी से पीड़ित होने के कारण फेफड़े, कार्डियक या किडनी पर तेजी से संक्रमण प्रभाव डालता है आैर मरीज की मौत हो जाती है।

Previous articleकेमिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता गिरिराज रस्तोगी का कोरोना संक्रमण से निधन
Next articleलावारिस कार में मरे मिले युवक-युवती, सिर में लगी थी गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here