लखनऊ। चिकित्सा महासंघ उत्तर प्रदेश के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के अलावा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद तथा महानिदेशक डॉ डीएस नेगी के साथ वार्ता हुई। वार्त में स्थानांतरण नीति में संशोधन की मांग स्वीकार करने के साथ ही सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए वर्ष में दो बार बैठक का भी अमित मोहन प्रसाद द्वारा सुझाव दिया गया। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन जय प्रताप सिंह को सौंपा गया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता सम्पन्न होने के बाद महासंघ ने कल 12 जुलाई को महानिदेशालय के घेराव का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की।
इस बारे में महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हुई बैठक में 7 साल, 10 साल, 15 साल का कार्यकाल जिनका एक शहर में हो गया था, उनको स्थानातरण करने की जो योजना थी उसको पूर्ण विराम दिया गया। अब स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरण किए जाएंगे तथा पदोन्नति के उपरांत समायोजन भी किए जाएंगे। अशोक कुमार ने बताया कि अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों की कोविड काल में मृत्यु हुई है और उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की बीमा की राशि नहीं मिली है, उनकी शिकायत समस्त यूनियन के लोग हमारे पास तक तुरंत उपलब्ध कराएं, हम उसको जल्द से जल्द दिलवाने की कोशिश करेंगे।
सुनील कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि यूनियन के लोगों को चाहिए कि जो कर्मचारी-अधिकारी रिटायर्ड हो गए हैं, उनको जो दिक्कत आ रही हो उसका भी आप लोग संज्ञान लेकर वर्ष में कम से दो बार बैठक कर हमें सूचित करे।
सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को सम्बोधित महासंघ द्वारा 5 सूत्रीय मागों का मागंपत्र दिया गया था वो पत्र स्वास्थ्य मंत्री को भी सौंपा गया। इसमें जिन मांगों का जिक्र किया गया है उनमें पहली कोविड के दौरान शहीद कोरोना वरियर्स को 50 लाख बीमा राशि, आश्रितों को राजकीय सेवा में नियुक्ति, दूसरी सभी संवर्गों का पुनर्गठन, तीसरी सभी रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती, चौथी मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 25% प्रोत्साहन भत्ता तत्काल दिया जाए
सुनील कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा भी आज पुनः आश्वासन दिया गया कि महासंघ की मांग पर मात्र स्वयं के अनुरोध पर ही स्थानांतरण होंगे, सामान्य स्थानांतरण नहीं किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात समस्त संगठनों के पदाधिकारियों एवं महासंघ कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि उपरोक्त आश्वासन के क्रम मे कल 12 जुलाई का प्रस्तावित महानिदेशालय घेराव का कार्यक्रम आश्वासन के बाद रोक दिया गया।
आज हुई बैठक में डॉ अमित सिंह, अशोक कुमार, श्रवण सचान, संदीप वडोला, सर्वेश पाटिल, राम मनोहर कुशवाहा, आर के पी सिंह, महेंद्र पान्डेय, कमल, सुनील कुमार मौजूद रहे।