स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों की नि:शुल्क जांच की

0
451

लखनऊ। आईटी चौराहा बाबूगंज के पास संघ भवन परिसर में वयम् वरेण्यम् फाउंडेशन व श्री मेडीकेयर की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा।

Advertisement

शिविर में बलरामपुर अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ. हिमांशु प्रताप सिंह ने लोगों के नाक, कान व गला की नि:शुल्क जांच की। डॉ. हिमांशु ने बताया कि शिविर में लोगों को दिए गए पर्चे पर ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ प्रिंट कराकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

शिविर में 150 लोगों ने पंजीकरण कराकर ब्लड शुगर, हार्निया, डायबिटीज, पिटा की पथरी, नाक कान गला, स्त्री रोग व बच्चों से जुड़ी समस्याओं की जांचें कर परामर्श दिया गया। शिविर में स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहिता भूषण चंद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत तुलस्यान, फिजीशियन डॉ. ट्रिम्सी त्यागी, जनरल सर्जन डॉ. रोहित कुमार सिंह, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु सिंह आदि डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

Previous articlePGI में खेला : पांच हजार में ब्लड यूनिट, पांच सौ में सिटी स्कैन
Next articlePGI:महीनों की टेस्ट वेटिंग , सुविधा शुल्क देकर तल्काल जांच करायें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here