लखनऊ। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। संक्रमण ने 10 और मरीजों की जान ले ली। लखनऊ के सात मरीजों की सांसें उखड़ गई हैं। तीन मरीज दूसरे अन्य जनपदों के हैं। केजीएमयू के एक कर्मचारी की भी वायरस से मौत हो गई है।
केजीएमयू चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में संविदा पर तैनात कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। केजीएमयू सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद उनकी संविदा पर तैनाती थीं।
राजधानी के 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 14 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मरीज को सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी थी। महानगर निवासी 67 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मृत्यु हो गई। उन्हें चार अगस्त को भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार बुधवार को चार अन्य मरीजों की सांसें थम गई हैं। रायबरेली निवासी 84 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। 17 अगस्त को मरीज को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज के ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की परेशानी थी। सिर में रक्तस्राव हो गया था।
-बलिया निवासी 54 वर्षीय पुरुष की बीती रात कोरोना से मौत हो गई। उन्हें 13 अगस्त को भर्ती कराया गया था। डायबिटीज की बीमारी थी।हरदोई के भीखपुर निवासी 40 वर्षीय महिला की केजीएमयू कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गईं