शहर में 10 लोगों की कोरोना से मौत

0
714

लखनऊ। शहर  के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। अब यहां मरने वालों की संख्या 276 हो गई है। इसमें केजीएमयू में तीन, लोहिया संस्थान में एक, टीएस मिश्रा हास्टिल में दो मरीजों की मौत हुई है। अन्य अलग- अलग अस्पतालों में दम तोड़ें हैं।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि इंदिरा नगर निवासी 24 वर्षीय महिला की आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार महिला मरीज की भर्ती के समय हालत काफी गंभीर थी। इसके अलावा बाद 6 महीने की गर्भवती भी थी। संक्रमण के कारण मरीज की एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम के कारण मौत हो गई।

Advertisement

 

इसके अलावा यहीं पर गोसाईगंज निवासी 55 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। मरीज को संक्रमण के अलावा एक एक अन्य बीमारी भी थी, जो कि उसकी मौत का कारण बनी। यहीं पर रामपुर निवासी 45 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मरीज की हालत गंभीर होने के साथ ही उसे खून की अत्यधिक कमी बनी हुई थी। इलाज के दौरान एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के कारण उसकी मौत हो गई।

राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में चार दूसरे जिले के लोगों की मौत हुई है। इसमें एक अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, बहराइच एवं मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक-एक मरीज हैं।

Previous articleस्वामी रामभद्राचार्य कोरोना पाजिटिव, शहर में 769 संक्रमित
Next article  KGMU: प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश,संक्रमण रोकने के लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here