लखनऊ। राजधानी में ओमीक्रान के 106 मरीज मिले है। जीनोम सिक्वैसिंग की जांच में एक साथ सौ से ज्यादा मरीजों में ओमीक्रान की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। लगभग 15 दिन पहले लखनऊ पहुंचे यात्रियों के लिए सैम्पलों में आठ मरीजों में जीनोम सिक्वैसिंग की जांच में ओमीक्रान वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। जब कि प्रदेश लगभग 15 दिन पहले 31 मरीजों में ओमीक्रान वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। प्रदेश में 244 ओमीक्रान के मरीज हो गए हैं। ओमीक्रान मरीजों के मामले में प्रदेश छठे नंबर पर है।
बताते चलें बाहर से आने वाले यात्रियों की आरटी पीसीआर जांच की जा रही है। जांच में कोरोना संक्रमित निकलने पर सैंपल लेकर के जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है। बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए राजधानी में जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित सीडीआरआई और एनबीआरआई में हो रही है। मंगलवार को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना के मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए नमूने लिए गए थे। जांच के लिए नमूने लिए गए सैंपल में 106 मरीजों में ओमीक्रान वेरिएंट की पुष्टि हुई है। ओमीक्रान वैरिएंट के लखनऊ में अब तक 114 मरीज हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में ओमीक्रान के मरीज मिलने से स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के मरीज भी राजधानी में तेजी से बढ़ रहे हैं। सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ गया है। स्टेट सर्विलांस अधिकारी वासेन्दु अग्रवाल ने ने बताया एनबीआरआई में भेजे गए नमूनों से 106 मरीजों में कोरोना के ओमीक्रान वैरिएंट की पुष्टि हुई है। यह मरीज राजधानी में कहां कहां के हैं। इसकी पूरी जानकारी हो सकेगी। हो सकता हो इसमें कई मरीज बाहर के हो और यात्रा के दौरान लौटने पर उनके नमूने यही से लिए गए हो।