लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रतिनियुक्त पर तैनात 116 कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इन कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग को वापस कर दिया गया है। संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद के निर्देश पर सीएमएस डॉ. राजन भटनागर की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक को पत्र भेज दिया है। बृहस्पतिवार को हॉस्पिटल ब्लॉक की जिम्मेदारी पूरी तरह से संस्थान के कर्मचारी के जिम्मेदारी पर चलेगा।
लोहिया हॉस्पिटल का संस्थान में विलय के बाद हास्पिटल के बड़ी संख्या में डॉक्टर व कर्मचारी मूल विभाग में लौट गए थे। इसके बाद 117 कर्मचारी प्रतिनियुक्त पर बचे थे। इन्हें तीन साल के लिए तैनात किया गया था। 30 अक्तूबर को इन कर्मचारियों की प्रतिनियुक्त के तीन साल पूरे होने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग में वापस भेज दिया गया है। एक कर्मचारी मैटर्निटी लीव पर है आैर अवकाश खत्म होने के बाद उन्हें मूल विभाग में वापस किया जाएगा।
संस्थान में लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिंग स्टाफ प्रतिनियुक्त पर चल रहे थे। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग वापस भेजा गया है। बृहस्पतिवार को सभी कर्मचारी स्वास्थ्य महानिदेशालय में रिपोर्ट करेंगे। संस्थान में स्थान पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।