पबजी समेत 118 चीनी ऐप Block

0
772

 

Advertisement

News- पबजी और एपलॉक समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप पर देश में प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंाालय ने आज कहा, ”उभरते खतरों के आलोक में 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है ,क्योंकि उपलब्ध सूचना से पता चलता है कि ये ऐप ऐसी गतिविधियों में संलग्न थे ,जो भारत की संप्रभुता, एकता, देश की रक्षा, सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं।””
 

नये प्रतिबंधित 118 मोबाइल ऐप में पबजी और एपलॉक के अलावा वीचैट और एमवी मास्टर भी शामिल हैं। इससे पहले सरकार ने जून में टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया था।
मंाालय की आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसे इन मोबाइल ऐप के गलत इस्तेमाल की शिकायत मिल रही थी। ये उपभोक्ताओं का डाटा चुराकर अवैध रूप से देश के बाहर भेज रहे थे। देश की सुरक्षा और रक्षा के दुश्मन तत्व इन डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते थे जिससे देश की संप्रभुता और एकता को खतरे की आशंका थी। ऐप पर प्रतिबंध के लिए गृह मंाालय के अधीनस्थ भारतीय साइबर अपराध संयोजन केंद्र ने भी अनुशंसा की थी।

Previous articleMCI ने दी पल्मोनरी एंड क्रिटकल केयर मेडिसिन में DM पाठ्यक्रम शुरू करने की हरी झंडी
Next articleऐप जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है उनके नाम –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here