लखनऊ। कोरोना संक्रमण से राजधानी के विभिन्न कोविड-19 हास्पिटलों में कुल बारह मरीजों की संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गयी। इनमें लखनऊ के विकास नगर सहित सात मरीज आैर गैर जनपदों के पांच मरीज शामिल है।
राजधानी के विकास नगर निवासी पचास वर्षीय मंिहला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। महिला को ग्यारह सितम्बर को भर्ती कराया गया था। मरीज को मधुमेह बीमारी के अलावा हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत बनी हुई थी। इलाज के दौरान मरीज को कार्डियोरेस्पटरी अरेस्ट के कारण मौत हो गयी। इसके अलावा राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों स्थित कोविड हास्पिटलों में अलग- अलग छह मरीजों की मौत हो गयी है। इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज कई अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित होते है। उनमें संक्रमण व्यापक रूप लेने की संभावना रहती है। यह लोग सांस लेने की दिक्कत होने पर आईसीयू में शिफ्ट हो जाते है। इसके अलावा सीतापुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी। डाक्टरों का कहना है कि मरीज को मधुमेह बीमारी थी। मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम व सैप्टिक शॉक के कारण मौत हो गयी। मरीज को चार सितम्बर को भर्ती कराया गया था। इसके अलावा लखीमपुर एक, रायबरेली के दो, शाहजहांपुर एक से मरीज की राजधानी के विभिन्न कोविड हास्पिटल में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी। गए हैं। बेड और बढ़ाने की दिशा में विचार चल रहा है। संजय गांधी पीजीआई में कोरोना मरीजों के लिए 210 बेड हैं और बेड बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।