130 नगर निकायों के 2.80 लाख शहरी गरीब परिवारों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

0
640

लखनऊ। कुपोषण अभियान एवं स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन कर स्वास्थ्य जांच एवं स्वास्थ सेवाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। शहरी गरीबों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा । जन-जन तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए 130 नगर निकायों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह सदस्यों के माध्यम से यह कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 100 दिवसीय महात्वाकांक्षी पहल कार्यक्रम स्वस्थ एसएचजी परिवार का शुभारम्भ किया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पोषण अभियान के तहत धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के साथ ही 06 वर्ष तक के बच्चे लाभान्वित होंगे।

Advertisement

स्वास्थ्य कैम्प लगाकर समूह सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य जांच एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रदेश में लगभग 28 हजारब से अधिक गठित स्वयं सहायता समूहों के करीब 2 लाख 80 हजार परिवारों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम संचालित किये जाने के लिए सूडा के निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। निदेशक सूडा की अध्यक्षता मे विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर रणनीति निर्धारण के लिए बैठक आयोजित की गई।

सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर तैयार की गई वार्डवार सूची से सम्बन्धित निकायों/जनपदों के नामित नोडल अधिकारियों को सत्यापित कर लाभान्वित कराया जाना है। बैठक में सूडा, उप्र से राज्य मिशन प्रबंधक ओके सिंह, मो. तैयब, विवेक मोहन श्रीवास्तव, शहर प्रबंधक, अंकिता मिश्रा एवं सूडा के सहायक परियोजना अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी योगेश आदित्य आदि उपस्थित रहे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – शुक्रवार, 9 अगस्त 2019
Next articleदुनिया का सबसे छोटा स्टेंट विकसित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here