बलरामपुर अस्पताल में 148 वां स्थापना दिवस की तैयारी चल रही है। इसका मुख्य आयोजन तीन फरवरी को होना है लेकिन 20 जनवरी से खेदकूल की प्रतियोगिताएं शुरू होगी। दो फरवरी को विभिन्न विषयों पर सीएमई में 8 व्याख्यान में दो लाइव सर्जरी भी दिखायी जाएगी।
Advertisement
यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक व स्किन स्पेशलिस्ट के डा. एमएस उस्मानी ने देते हुए बताया कि 20 जनवरी से खेदकूल में कैरम, चेस, बैडमिंटन आदि हैं, इसमें 29 जनवरी को निदेशक व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की टीमें के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा।
मुख्य आयोजन तीन फरवरी को होना है, इसमें दोपहर सामूहिक भोज आैर शाम को गांधी भवन में अस्पताल के सेवानिवृत्त डाक्टरों को सम्मानित किये जाएंगे।