148 का हुआ बलरामपुर हॉस्पिटल

0
910

बलरामपुर अस्पताल में 148 वां स्थापना दिवस की तैयारी चल रही है। इसका मुख्य आयोजन तीन फरवरी को होना है लेकिन 20 जनवरी से खेदकूल की प्रतियोगिताएं शुरू होगी। दो फरवरी को विभिन्न विषयों पर सीएमई में 8 व्याख्यान में दो लाइव सर्जरी भी दिखायी जाएगी।

Advertisement

यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक व स्किन स्पेशलिस्ट के डा. एमएस उस्मानी ने देते हुए बताया कि 20 जनवरी से खेदकूल में कैरम, चेस, बैडमिंटन आदि हैं, इसमें 29 जनवरी को निदेशक व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की टीमें के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

मुख्य आयोजन तीन फरवरी को होना है, इसमें दोपहर सामूहिक भोज आैर शाम को गांधी भवन में अस्पताल के सेवानिवृत्त डाक्टरों को सम्मानित किये जाएंगे।

Previous articleबच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा
Next articleएटा में भीषण हादसा, स्कूल बस व ट्रक की भिड़ंत में 24 बच्चों की मौत, 40 गंभीर रूप से घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here