15 घंटे से लिम्ब सेंटर की बिजली गुल, गर्मी से बेहाल तीमारदारों ने किया हंगामा

0
619

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से लिम्ब सेंटर में सुबह सात बजे से रात दस बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली पैनल में आयी खराबी ठीक न हो पाने के कारण लिम्ब सेंटर के जनरेटर भी शाम होते होते जबाव दे गये। 15 घंटे में गर्मी के कारण मरीज वार्डो में बेहाल हो गये। लिफ्ट न चलने के कारण पानी की भी दिक्कत हो गयी, परेशान तीमारदारों के शाम को हंगामा करने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। रात में भी पैनल ठीक होने की उम्मीद नहीं बनी हुई है।

Advertisement

लिम्ब सेंटर के बिजली पैनल में आये दिन कोई न कोई खराबी आती रहती है। लोगों का मानना है कि घटिया क्वालिटी का सामान प्रयोग होने के कारण यह परेशानी बनती रहती है। रविवार की सुबह सात बजे लिम्ब सेंटर की बिजली चली गयी। आर्थोपैडिक, गठिया रोग विभाग तथा कृत्रिम अंग अवयव विभाग के वार्डो में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को उम्मीद थी कि कुछ घंटों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी,परन्तु दोपहर बारह बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल न हो पर किसी वार्ड में एसी नहीं चल रही थी। जनरेटर के माध्यम से सिर्फ पंखे चल रहे थे। उधर बिजली का पैनल ठीक करने आये बिजली कर्मचारियों को खराबी समझ में नहीं आयी।

उन्होंने अपने अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी लिम्ब सेंटर नहीं पहुंचा। शाम होते – होते जनरेटरों ने बैक देना बंद कर दिया, सिर्फ कुछ विभागों की ही बिजली आपूर्ति बड़ी मुश्किल से हो पा रही थी। पूरा सेंटर अधेंरे में डूबा हुआ था। जिन विभागों में बिजली नहीं आ रही थी। वहां पर मरीजों के तीमारदार पंखा कर रहे थे। बिजली न आने के कारण पानी की आपूर्ति भी चरमरा गयी। शाम तक पानी के लिए तीमादारों को बाहर जाना पड़ा। रात नौ बजे तक बिजली की गड़बड़ी ठीक न होने पर तीमारदारों ने हंगामा मचा दिया। परन्तु उनके इस हंगामा को सुनने के लिए रेजीडेंट , जूनियर डाक्टर तथा सुरक्षा गार्ड ही मौजूद थे, जो कि सुबह से खुद गर्मी के कारण परेशान थे। रात दस बजे तक बिजली नही आयी थी आैर न ही आने की उम्मीद बनी थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइमरजेंसी डायलिसिस है नही, भटकते है मरीज
Next articleप्रदेश 39 वरिष्ठ डाक्टर व प्रशासनिक अधिकारी सेवा निवृत्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here