ब्लैक फंगस के सोमवार को 15 नए मरीज, 3 की मौत

0
692

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ । राजधानी में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के  सोमवार को 15 नए मरीज भर्ती किये गए हैं। वही केजीएमयू में ब्लैक फंगस से 3 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी में अब तक लगभग 349 ब्लैक फंगस के मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा 39 मरीजों की ब्लैक फंगस से मौत हो चुकी है। आज राजधानी में 10 मरीज केजीएमयू में, 3 पीजीआई में और दो मरीज लोहिया संस्थान में भर्ती हुए हैं।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि उनके यहां सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज गैर जनपदों से आकर भर्ती हो रहे हैं। मरीजों की भर्ती के लिए ट्रामा सेंटर में अलग वार्ड बनाया गया है।

मरीजों को यहां से सर्जरी के लिए भेजा जाता है। ज्यादातर मरीज सर्जिकल वार्ड में सर्जरी के बाद भर्ती किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया ब्लैक फंगस के मरीजों को बचाने के लिए लगातार सर्जरी की जा रही है। सोमवार को भी फंगस के तीन मरीजों की सर्जरी की गई है। केजीएमयू में ब्लैक फंगस से एक 45 वर्षीय लखीमपुर निवासी, 53 वर्षीय कुशीनगर निवासी और 67 वर्षीय गोंडा निवासी मरीज की मौत हो गयी। हालांकि लोहिया और पीजीआई में कोई मौत और न ही सर्जरी नहीं हुई । ब्लैक फंगस के अब केजीएमयू में कुल मरीजों की संख्या 228 हो चुकी है, जबकि पीजीआई में 48 और लोहिया में 30 मरीज भर्ती किये जा चुके हैं।

Previous articleइथेनॉल के जरिए गन्ने को ग्रीन गोल्ड बनायेगी योगी सरकार
Next articleDr. Suryakant requested to ban it by sending a letter to the PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here