यहां के एडिशनल सीएमओ सहित 16 की कोरोना से मौत

0
639

 

Advertisement

 

लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को राजधानी में कोरोना संक्रमण से कुल 16 मरीजों की मौत हो गयी। इनमें लखनऊ के कुल नौ मरीज संक्रमण से मरे है। जब कि गैर जनपदों में भदोही के एडिशनल सीएमओ की कोरोना संक्रमण से मौत इलाज के दौरान केजीएमयू में हुई है। इसके साथ ही सात मरीज गैर जनपद के है, जिनकी मौत लखनऊ के विभिन्न कोविड-19 हास्पिटल में हुई है।
लखनऊ में कोरोना लगातार रिकार्ड तोड़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ा रहा है। शुक्रवार को कोरोना से कोविड -19 के विभिन्न हास्पिटलों में नौ मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर के मरीज भी थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन आवश्यक है। खास कर जो कि किसी न किसी बीमारी से पीड़ित चल रहे है। गैर जनपदों में भदोही के एडिशनल सीएमओ कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद हालत बिगड़ने पर केजीएमयू में इलाज चल रहा था। डाक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी। वहीं लखीमपुर से एक पत्रकार मरीज की मौत केजीएमयू में हुई है। इसके परिजनों का आरोप है कि कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के इंतजार में समय पर इलाज नहीं मिला आैर उसकी मौत हो गयी। इसी प्रकार 65 वर्षीय लखीमपुर के ही निवासी को 17 सितम्बर को भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा था। इलाच के दौरान रेस्पटरी फेल्योर होने से मौत हो गयी। इसके अलावा केजीएमयू में बहराइच निवासी 65 वर्षीय पुरुष को आज ही भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट होने के कारण मरीज की मौत हो गयी। इसके साथ ही मऊ, रायबरेली व जौनपुर से क्रमश: एक- एक कोरोना संक्रमण से मरीज की मौत हो गयी है।

Previous articleKGMU : दो कर्मियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई
Next articleजप, तप के साथ दीपदान भी फलदायी हंै पुरुषोत्तम मास में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here