लखनऊ। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार मौत बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण से कुल 17 मरीजों की मौत हो गयी है। इनमें राजधानी के गोमती नगर संिहत 11 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है आैर गैरजनपदों में 6 मरीजों की मौत हो गयी है। शुक्रवार को राजधानी में बहराइच मेडिकल कालेज में तैनात प्रभारी अधिकारी फार्मेसी रणवीर सिंह का कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। इसके अलावा पीलीभीत, बलरामपुर जनपद के एक- एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।
राजधानी के विभिन्न कोंिवड-19 अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के मरीज चल रहे है। इनमें राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के कुल ग्यारह मरीजों की कोरोना संक्रमण से हो गयी है। इनमें केजीएमयू में गोमती नगर निवासी 75 वर्षीय पुरूष को आज कोरोना संक्रमण होने पर भर्ती कराया गया था। संक्रमण के साथ ही मरीज को मधुमेह की दिक्कत बनी हुई थी। इलाज के दौरान मरीज को रेस्पटरी फेल्योर होने के कारण रोगी की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले मरीज ज्यादातर कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों के भी चपेट में थे। इसके अलावा गैर जनपदों में महाराजगंज निवासी 36 वर्षींय महिला को 22 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मरीज को कई जटिल बीमारियां थी। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी। अमेठी के पठानपुरवा निवासी बारह वर्षीय महिला को 28 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मरीज के मस्तिष्क में ब्लीडिंग हो रही थी। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी। सीतापुर निवासी शिवराजपुर 55 वर्षीय पुरुष को दो सितम्बर को भर्ती कराया गया था। मरीज को रेस्पटरी फेल्योर होने लगा था। एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोंम होने के कारण मरीज की मौत हो गयी। हरदोई निवासी 68 वर्षीय पुरुष को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। मरीज को कोरोना संक्रमण के अलावा मस्तिष्क में ब्लीडिंग होने लगी थी। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी।