लखनऊ। कोलकाता में हड़ताली डाक्टरों के समर्थन में रेजीडेंट डाक्टरों ने 17 मई को देश व्यापी हड़ताल की चेतावनी दे दी है। हड़ताल में प्रदेश के सभी अस्पताल सहित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय व एसजीपीजीआई, डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान के रेजीडेंट डाक्टर भी शामिल रहेंगे। यह निर्णय रेजीडेंट डाक्टरों की यूनाइटेड रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (यूआरडीए) ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को ज्ञापन देने के बाद वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकलने पर लिया हंै। इनके समर्थन में आईएमए डाक्टर्स भी 17 जून को हड़ताल पर जा सकते है।
यूआरडीए के महासचिव डा. नीरज मिश्र ने बताया कि कोलकाता में डाक्टरों के साथ गंभीर मारपीट के बाद वहां पर सभी डाक्टर हड़ताल पर है। इनमें समर्थन में सभी रेजीडेंट डाक्टर आ गये है। कोलकाता में अभी तक हड़ताली डाक्टरों की मांगों पर ध्यान भी नहीं दिया गया है। सभी डाक्टर इलाज के दौरान अपनी सुरक्षा चाहते है। डा. नीरज ने बताया कि यूआरडीए के प्रतिनिधि मंडल में डा. मनु गौतम, डा. रिषभ के साथ अाज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से डाक्टरों की सुरक्षा व कोलकाता में हड़ताली डाक्टरों के विषय में ज्ञापन दिया गया आैर इस मुद्दे पर वार्ता की गयी।
बेनतीजा रही वार्ता के बाद एक मत से सभी रेजीडेंट डाक्टरों ने 17 जून को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। देश व्यापी हड़ताल में इमरजेंसी सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा। डा. मिश्र ने बताया कि वह केजीएमयू में रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन मे पदाधिकारी रहे है आैर वहां भी रेजीडेंट डाक्टरों के अलावा लोहिया संस्थान, पीजीआई के भी रेजीडेंट आक्रोशित है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.