लखनऊ। शुक्रवार को 172 पुराना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई और 584 मरीज डिस्चार्ज किए गए। वही आज 9 मरीजों की कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों का दावा है कि लगभग दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण अंतिम दौर में है।
शुक्रवार को 172 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। लगभग 200 के अंदर मरीजों का आंकड़ा लगभग 1 हफ्ते से आ रहा है। इसके साथ ही अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम हो गई है इसलिए डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी घटती जा रही है। शुक्रवार को 584 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इलाज कर रहे डॉक्टरों का मानना है कि अभी वेंटिलेटर और आईसीयू पर मरीज काफी संख्या में भर्ती है।
शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज के दौरान 9 मरीजों की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीज पहले से ही गंभीर हालत भर्ती कराए गए थे। इन मरीजों को कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य जटिल बीमारियां भी थी।