2 स्कूली छात्रों सहित राजधानी में 18 कोरोना संक्रमित

0
531

लखनऊ। राजधानी में लामार्ट गल्र्स कालेज के बाद हजरतगंज स्थिति कैथेड्रल स्कूल व इंदिरा नगर स्थित डीपीएस की दो छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके आनन-फानन स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करा दिया गया। इन दोनों छात्राओं में कोरोना संक्रमण मिलने के साथ ही राजधानी में बुधवार को कु ल 18 कोरोना संक्रमित मिले है। इसके अलावा सात लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये है। राजधानी में कोरोना के 81 सक्रिय मरीज हो गये है।

Advertisement

दोनों को स्कूलों में संपर्क में आने वालों की कोरोना जांच के लिए नमूने एकत्र किये गये है। स्कूल में सैनेटाइजेशन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना संक्रमण की पुष्टि कैथेड्रल स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा में हुई है। छात्रा की सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर जांच करायी गयी थी। कोरोना संक्रमण मिलने के बाद मरीज छात्रा के संपर्क में आने वाले 57 छात्र-छात्राएं, शिक्षक व परिवार के सदस्यों के जांच के लिए नमूने लिए गये है। इसके अलावा इंदिरानगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की कक्षा नौ की छात्रा भी संक्रमित मिली है। यहां पर छात्रा के संक्रमित मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीपीएस में मरीज छात्रा के संपर्क में आने वाले 45 लोगों की आरटीपीसीआर की जांच करायी गयी है। जांच में स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी और परिवार के लोग भी शामिल हैं। जब कि राजधानी में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित अलीगंज क्षेत्र में मिले है। जांच रिपोर्ट मुताबिक इस क्षेत्र सबसे ज्यादा छह लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं कैसरबाग में चार, आलमबाग और चिनहट में तीन-तीन, वहीं मोहनलालगंज व रेडक्रास में एक-एक लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो राजधानी में 81 सक्रिय मरीज हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोई मरीज अभी गंभीर नहीं है, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़े। कोरोना के सभी मरीज होम आईसोलेशन में चल रहे हैं।

Previous articleKGMU : ट्रेनिंग से 29 डॉक्टर्स नदारद,थमायी नोटिस
Next articleKGMU: चिकित्सा उपकरणों के दुष्प्रभाव का होगा अध्ययन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here