19 आईएएस और 15 पीसीएस का तबादला

0
789

लखनऊ । प्रदेश सरकार ने रविवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। इसमें आईएएस के 19 और पीसीएस के 15 अधिकारियों के तबादले कर दिए । सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रतीक्षारत अधिकारी काजल को स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ में निदेशक बनाया गया है जबकि यूपी डेस्को के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव को गृहविभाग में विशेष सचिव बनाया है। सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को विधिक माप विज्ञान में नियंाक के पद पर भेजा गया है । कृषि विभाग की विशेष सचिव श्रुति सिंह को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया जबकि प्रतिक्षारत अधिकारी राजेंद्र प्रताप पाण्डेय को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

Advertisement

प्रतापगढ के मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव को सचिवालय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव, जबकि अलीगढ़ के अपर आयुक्त कृष्ण कुमार को ग्रेटर नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। राज्य पर्यटन विकास निगम की विशेष सचिव सी. इन्दुमती विशेष को अपर गन्ना आयुक्त, जबकि फिरोजाबाद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को वर्तमान पद के साथ ही फिरोजाबाद के नगर निगम के नगर आयुक्त पद की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम, कानपुर में प्रबंध निदेशक केदार नाथ सिंह को पर्यटन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है । कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार मिश्र को राज्य पोषण मिशन का निदेशक, बनाया गया है। कानपुर में तैनात अपर श्रमायुक्त श्रीश चन्द्र शर्मा को यूपीडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। अलीगढ़ के जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह को वर्तमान पद के साथ ही अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भावना श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम, कानपुर कर प्रबंध निदेशक बनाया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव शमीम अहमद खान को अलीगढ़ का अपर आयुक्त, बनाया गया है जबकि अलीगढ़ के अपर आयुक्त फैसल आफताब को अपर श्रमायुक्त बनाया गया है। प्रतीक्षारत अधिकारी
ज्ञानेश्वर ािपाठी को चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव जबकि विधिक माप विज्ञान विभाग के नियंाक
राम मनोहर मिश्रा को सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं प्रोत्साहन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। मुरादाबाद के नगर आयुक्त अवनीश कुमार शर्मा को श्रम एवं सेवायोजन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार जिन 15 पीसीएस अधिकारियों को तबादला किया गया है उनमें यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक
धीरेंद्र प्रताप सिंह को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है । चिाकूटधाम मण्डल बांदा के अपर आयुक्त
देवी शरण उपाध्याय को आजमगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी, राज्य पोषण मिशन के निदेशक अनूप कुमार श्रीवास्तव अम्बेडकरनगर का मुख्य विकास अधिकारी, मथुरा के अपर जिलाधिकारी कानून एवं व्यवस्था रमेश चन्द्र को बदमायें का मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव महेंद्र कुमार मिश्रा को सोनभद्र का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

मथुरा के नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह को प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर मथुरा की भी जिम्मेदारी दी गई है। पतीक्षारत अधिकारी हरीलाल यादव को बरेली मण्डल का अपर आयुक्त बनाया गया है जबकि सूचना विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह को सहकारी चीनी मिल संघ का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उच्च शिक्षा विभाग विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया जबकि फिरोजाबाद नगर निगम के आयुक्त रवीन्द्र पाल सिंह को प्रबन्ध निदेशक, यूपी एग्रो बनाया गया है । इटावा के उपजिलाधिकारी लालजी मिश्रा को प्रयागराज का नगर आयुक्त बनाया गया है।

आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह को देवीपाटन मण्डल, गोण्डा का अपर आयुक्त बनाया गया है। चिाकूट में अपर जिलधिकारी (न्यायिक)विजय नारायण पाण्डेय को उत्तर प्रदेश, राज्य सड़क परिवहन निगम का मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleप्रोटॉन थेरेपी कैंसर का सटीक इलाज
Next articleस्पोर्ट्स मीट में पहले दिन डा. शादाब, डा. लक्ष्य, शुभभ व अनुकृति चमके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here