1 जुलाई से स्कूल तो खुलेंगे, बच्चे नहीं आएंगे

0
795

लखनऊ । यू॰पी॰ में कक्षा एक से -8 तक के स्कूल खोलने की अनुमति,विद्यालय खोलने की सरकार ने अनुमति दे दी है। एक जुलाई से कक्षा एक -8 तक के स्कूल खोले जा सकेंगे। इसके तहत प्रशासनिक कार्य के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। निर्देश के अनुसार आवश्यकतानुसार शिक्षकों की उपस्थिति की अनुमति दी गई है। फिलहाल अभी छात्र, छात्राओं की उपस्थिति पर रोक जारी रहेगी। प्रदेश सरकार की ओर से अग्रिम आदेशों तक छात्रा-छात्रों पर रोक रहेगी। बताते चलें कोरोना संक्रमण के चलते 30 जून तक सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन क्लासेज ही ज्वाइन कर रखे थे। यहां तक समर वेकेशन कैंप भी ऑनलाइन ही चलाए जा रहे थे। नये निर्देशानुसार के अनुसार 1 जुलाई से स्कूल कॉलेज कब खोल दिया जाएंगे और टीचरों को कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्य हेतु बुलाया जा सकेगा। प्रदेश की ही नहीं अन्य राज्यों में भी 1 जुलाई से स्कूल खोलने को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। ज्यादातर राज्यों में कॉलेज स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं लेकिन अभी बच्चों को स्कूल आने के लिए हरी झंडी नहीं दी है। अभिभावकों का भी बच्चों को स्कूल भेजने की स्थिति समझ में नहीं आ रही है।

Advertisement
Previous article21 जून से 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे रेस्टोरेंट,पार्क
Next articleदेश की लघु, मध्यम और STARTUP कम्पनीज़ को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं अजय ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here